GST on Appliances: आज से भारतवासियों को स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीदने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला कर लिया है. दरअसल सरकार ने जीएसटी रेट कम कर दिया है इसके बाद इन अप्लायंसेज को खरीदना अब काफी किफायती हो जाएगा. सरकार ने जीएसटी रेट को 31.3 फीसद से कम कर दिया है.
जहां पहले ग्राहकों को इन अपलियासेंस को खरीदने के लिए जेब ढीली करनी पड़ती थी वहीं अब 31.3 पर्सेंट जीएसटी चुकाने की जगह अब ग्राहकों को 18 से 12% जीएसटी ही चुकाना पड़ेगा इसके बाद अप्लायंसेज को खरीदना कितना के फायदे होगा इस बारे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं. आपको बता दें कि इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी की गई है. इस जानकारी के सामने आने के बाद अब लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि अब इन अप्लायंसेज को किफायती कीमत पर घर लाया जा सकता है.
आपको बता दें कि इस फैसले के आने के बाद स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहकों को 12%, होम अप्लायंसेज खरीदने के लिए 18 परसेंट से लेकर 31.3% का जीएसटी रेट चुकाना पड़ेगा. इसका मतलब यह हुआ कि प्रोडक्ट के हिसाब से जीएसटी रेट कम या ज्यादा होगा लेकिन फिर भी ग्राहक काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं.
टीवी और फ्रिज के साथ स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को खरीदने के लिए पहले ग्राहकों को काफी विचार करना पड़ता था और बजट बनाना पड़ता था, तब जाकर इन्हें खरीदा जाता था लेकिन अब जीएसटी रेट में कटौती होने के बाद इन्हें खरीदना काफी आसान हो जाएगा अब ग्राहकों को डिस्काउंट मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पहले से ही कीमतें इतनी कम होगी कि ग्राहकों को अब अपनी जेब की फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Source : Zee news
accutane 40mg usa – buy dexamethasone 0,5 mg generic buy linezolid 600 mg sale
amoxil oral – valsartan online order buy combivent cheap