Bageshwar dham in patna: बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra shastri bageshwar dham) शनिवार को बिहार आ रहे हैं. नौबतपुर में आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल तैयार कर लिया गया है. बागेश्वर धाम सरकार का आयोजन बेहद सुर्खियों में है और धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर सूबे में सियासत भी गरमायी हुई है. इस बीच बड़ी तादाद में बागेश्वर दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. हनुमंत कथा सुनने और दरबार में हाजिरी लगाने लोग दूर-दराज से भी आएंगे. इस बीच अगर आप घर में बैठकर ही नौबतपुर में लग रहे दरबार का लाइव (bageshwar darbar live) देखना चाहते हैं तो उसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं.

13 मई से 17 मई तक सजेगा दरबार

पटना के नौबतपुर के तरेल पाली में बागेश्वर बाबा का दरबार सजने जा रहा है. 13 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार आएंगे. शुक्रवार को आयोजन को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. 13 मई से 17 मई तक शाम 4 बजे से 7 बजे तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा. जिसे आप सुन सकेंगे. 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा जिसमें बिना टोकन और बिना नंबर के बागेश्वर धाम सरकार अर्जी सुनेंगे. इससे पहले 14 मई को सीधी बात का आयोजन होगा. रात 9 बजे इसका आयोजन होगा.

इस यूट्यूब लिंक पर लाइव होगा प्रसारण

बागेश्वर धाम वाले बाबा के द्वारा हनुमंत कथा को आप अपने घर में बैठकर लाइव देख सकेंगे. इसका सीधा प्रसारण संस्कार टीवी पर होगा. वहीं बागेश्वर धाम के यूट्यूब और फेसबुक पर भी आप लाइव देख सकेंगे. इसके जरिए आप लैपटॉप या मोबाइल में भी देख पाएंगे. बागेश्वर धाम के यूट्यूब लिंक https://www.youtube.com/@BageshwarDhamSarkar पर के आप दरबार का दर्शन कर सकेंगे.

पटना महावीर मंदिर आएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

बता दें कि 17 मई को आयोजन संपन्न करने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना जंक्शन के पास स्थित मशहूर महावीर मंदिर आएंगे और भगवान राम व हनुमान की पूजा वंदना करेंगे. इसकी जानकारी मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने दी है. वहीं दूसरी ओर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से पहले उनके स्वागत में छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बालू पर उनकी तस्वीर आर्ट के जरिए उकेरी है.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *