अमेरिका की सिंगर और सॉन्गराइटर सोफिया उरिस्ता अपने लाइव कॉन्सर्ट के बाद से ही जबरदस्त सुर्खियों में चल रही हैं. दरअसल उन्होंने इस लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ऐसी हरकत की जिसके बाद उन्हें और उनके बैंड को माफी भी मांगनी पड़ी है. दरअसल सोफिया ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपने एक फैन के चेहरे पर पेशाब कर दिया था.

सोफिया की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है और वे इस मसले पर माफी मांग चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वे हमेशा स्टेज पर अपनी लिमिट में ही रहती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे कोई शॉक आर्टिस्ट नहीं हैं और वे इस तरह की शॉकिंग हरकतों के जरिए नहीं बल्कि अपने म्यूजिक के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करना पसंद करती हैं. सोफिया ने कहा कि उनकी लोगों को आहत करने की कोई मंशा नहीं थी.

https://www.instagram.com/p/CT7PM3eA-Ib/?utm_medium=copy_link

बता दें कि बीते 11 नवंबर को सोफिया उरिस्ता का लाइव कॉन्सर्ट था. उन्होंने स्टेज पर अपने एक मेल फैन को बुलाया और इसके बाद उन्होंने पेशाब कर दिया. सोफिया की इस हरकत को लेकर कई फैंस ने उनकी जबरदस्त आलोचना की. वही कई ऐसे भी थे जिन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. इस घटना के बाद सोफिया के बैंड ब्रास अगेंस्ट ने भी माफी मांगी है. ब्रास अगेंस्ट ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सोफिया बेहद उत्साहित हो गई थीं. ये कुछ ऐसा था जिसकी ना हमने उम्मीद की थी और ना ही ऐसा आप लोग हमारे शो में देखेंगे.

ट्रेविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में भी हुआ था बवाल

गौरतलब है कि सोफिया के अलावा एक और मशहूर सिंगर ट्रेविस स्कॉट का लाइव कॉन्सर्ट भी जबरदस्त सुर्खियों में रहा था. ट्रेविस की परफॉर्मेंस के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसके बाद उनके आधा दर्जन से ज्यादा फैंस की मौत हो गई थी. ट्रेविस ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात को लेकर दुख जताया था हालांकि कई लोग उन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि सोफिया ने साल 2016 में अमेरिका के लोकप्रिय शो द वॉइस में हिस्सा लिया था. वे अपनी परफॉर्मेंस से मशहूर सिंगर माइली सायरस का दिल जीतने में कामयाब रही थीं. सोफिया का परिवार उनके सिंगर बनने के फैसले से खुश नहीं था लेकिन वे आखिरकार अपने आपको एक म्यूजिक परफॉर्मर के तौर पर स्थापित करने में सफल रहीं.

इनपुट : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *