जिले में दुर्गा पूजा को लेकर सभी स्तरों पर तैयारी जोरशोर से चल रही है। पुलिस-प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने कमर कस लिया है। शहर में ट्रैफिक को लेकर भी कई बदलाव किए जाने वाले हैं। ताकि श्रद्धालुओं को मेला घूमने और माता के दर्शन करने में परेशानी नहीं हो।
अक्सर दुर्गा पूजा मेला के दौरान बाजार में भारी भीड़ उमड़ती है। बाइक और कार भी लेकर लोग मेला में प्रवेश कर जाते हैं। इससे पूरे दिन पूरा शहर भीषण जाम की चपेट में रहता है। श्रद्धालुओं को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए ट्रैफिक DSP रविंद्र नाथ सिंह ने ट्रैफिक प्लान बनाकर SDO पूर्वी ज्ञान प्रकाश को प्रस्ताव भेजा है।
वहां पर मंथन के बाद इसपर मुहर लगते ही शहर में पूजा के दौरान नया रूट चार्ट लोगों को फॉलो करना होगा। ट्रैफिक DSP ने जो प्रस्ताव भेजा है उसमे 20 रास्ते वन वे करने की बात है। इसके अलावा नौ प्वाइंट पर ड्रॉप गेट बनाया जायेगा। ताकि श्रद्धालुओं और मेला घूमने वालों को परेशानी नहीं है।