मुजफ्फरपुर के नये नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कार्यभार सँभालते ही एक्शन मे दिखे. वे शनिवार को जिले मे जलजमाव को लेकर सभी वार्ड के पार्षदों के साथ बैठक की. निगम कार्यालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने पार्षदों के साथ समस्या को हल करने के उपायों पर विमर्श किया। पार्षदों द्वारा अतिक्रमण के कारण नालों का बहाव बाधित होने की शिकायत की गई। नगर आयुक्त ने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन की मदद से नाला पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पार्षदों की शिकायत पर उन्होंने सभी प्रभावित इलाकों के मुआयना की बात कही है। कहा कि नाला निर्माण के समय अभियंताओं द्वारा लापरवाही बरती गई जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है। वार्ड 16 के पार्षद पवन राम ने कहा कि बालूघाट नाला से शहर के सात वाडरे का पानी निकलता है। लेकिन अतिक्रमण के कारण नाले का बहाव बाधित हो रहा है। नगर आयुक्त ने कहा कि वे स्वयं आकर देखेंगे।

बैठक में वार्ड सात की पार्षद सुषमा देवी, वार्ड नौ के पार्षद एनामुल हक, वार्ड 19 की पार्षद निर्मला देवी, वार्ड चार की गीता देवी, वार्ड 49 की पार्षद नीलम गुप्ता के साथ वार्ड 32 एवं 18 के पार्षद पति ने भाग लिया। बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, उप नगर आयुक्त हीरा कुमारी एवं राकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिन्हा, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे। बैठक में शामिल पार्षदों ने नगर आयुक्त के पहल की सराहना की।

One thought on “नये नगर आयुक्त आये एक्शन मे, मुजफ्फरपुर में नाला का अतिक्रमण करने वालों पर करेंगे सख्त कार्रवाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *