मुजफ्फरपुर, शहर में गणतंत्र दिवस पर 351 फीट के तिरंगा के साथ निकली यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। जहां से तिरंगा यात्रा गुजरी हर कोई सम्मान में खड़े हो गए। लोगों मे देशभक्ति का जज्बा भी बनता गया।

दरअसल यह यात्रा शहर के रामगढ़ परिवार की तरफ से हर वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त के निकाली जाती है। यह रामगढ़ चौक से शुरू होता है। फिर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस रामगढ़ चौक पहुंचती है। इसमें रामगढ़ परिवार के अलावा सैकड़ों युवक और बुजुर्ग शामिल होते हैं।

रामगढ़ परिवार के रोहित केवट और सोनू ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। यह तिरंगा भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। वे लोग यही कामना करते हैं कि देश में अमन-चैन बना रहे। सभी भाईचारे के साथ रहें।

उन्होंने बताया कि यह यात्रा रामगढ़ चौक से शुरू हुई। इसके बाद सरैयागंज टावर, पंकज मार्केट, सोनरपट्टी, साहू रोड, हरिसभा, कल्याणी, मोतीझील, इस्लामपुर, कंपनीबाग होते हुए फिर रामगढ़ चौक पर समाप्त हो गई। यात्रा में हर्ष अग्रवाल, सोनू चौहान, विक्की महतो, अरुण मेहता, मनीष चौहान, दशरथ चौहान, विकाश चौहान, रौनक कुमार आदि शामिल थे।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *