मुजफ्फरपुर, एईएस चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम जिले में विभिन्न विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण कर आमलोगों में इससे बचाव संबंधी जानकारियां और सावधानियों को बताने का कार्य भी किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, जीविका के द्वारा अपने कार्यक्रमों में चमकी बुखार से निपटने के लिए विभिन्न उपायों को शामिल किया जा रहा है।
आज एक बार फिर समाहरणालय सभा कक्ष में एईएस कोर कमिटी की बैठक की गई । सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया । सभी प्रखंडों में वितरित किये जाने हैण्डबिल, पम्पलेट पर आवश्यक मोबाईल नंबर को चस्पा किया जा रहा है। मस्जिदों से नमाज के उपरांत इसके जानकारी बचाव के संबंध में नियमित रूप से तकरीर करने अनुरोध किया गया है। साथ ही स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता कराने का भी निदेश दिया गया।
बेहतरीन स्लोगन लिखने वाले प्रथम तीन प्रतिभागी को क्रमशः 5, 3, 2 हजार की पुरस्कार राशि दी जायेगी।
सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को बुधवार, वृहस्पिवार को क्षेत्र भ्रमण कर प्रखंड स्तर पर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम का मॉनिटरिंग करेंगें। सोमवार को प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने एक महत्वपूर्ण निदेश देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में पुनरावृति मामले का गहन समीक्षा करे। उसके सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर उन पर विशेष रूप से फोकस करें। वैसे चिन्ह्ति घरों में गुड़ वितरण कराये। बैठक में डीडीसी श्री आशुतोष द्विवेदी, एडीएम आपदा श्री अजय कुमार, सिविल सर्जन श्री उमेश चन्द्र शर्मा, नोडल एईएस श्री सतीश प्रसाद, आईसीडीएस श्री चंादनी कुमारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, डीपीएम जीविका एवं स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।