शहर के जूरनछपरा में जिला परिषद मार्केट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को इलाज के दौरान स्नातक की छात्रा प्रीति कुमारी (21) की मौत हो गई। वह अहियापुर थाना के छिंट भगवतीपुर के सहदुल्लापुर निवासी सुबोध कुमार श्रीवास्तव की पुत्री थी। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने बवाल किया। नर्सिंग होम के कर्मियों व परिजनों के बीच मारपीट हुई। आरोप है कि हंगामा शांत करने पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवान ने मृतका के परिजनों का पक्ष सुने बगैर गोली मारने की धमकी दी। इसपर वे जवान से भी उलझ गए और धक्का-मुक्की की। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक नर्सिंग होम में गहमागहमी बनी रही। परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर व कर्मियों के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

इससे पहले परिजनों ने नर्सिंग होम व दवा दुकान को बंद कराने की मांग की। इसका नर्सिंग होम के कर्मियों ने विरोध किया और विवाद मारपीट में बदल गया। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम के कर्मियों व अन्य दवा दुकानदारों ने मारपीट की है। वहीं, नर्सिंग होम के कर्मियों ने भी छात्रा के परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने आवेदन दिया है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Input : Live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *