मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. लूटपाट के दौरान ये अपराधी गोली चलाने मे भी पीछे नहीं हटते थे.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, पांच कारतूस और 4 मोबाइल बरामद किए हैं. गिरफ्तार किये गए सभी अपराधी साहेबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले है. जिनकी पहचान दीपू सिंह, गोलू चौधरी, राहुल कुमार, अर्श राज, रवि रंजन कुमार और नीतेश कुमार के रूप मे हुई है. पूछताछ में इन अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनके विरुद्ध साहेबगंज और रक्सौल में कई मामले दर्ज हैं.
मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने दी है. एसएसपी ने बताया की ये सभी अपराधी फिर से किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए साहेबगंज मे जमा हुए थे. मगर सरैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश शर्मा को इसकी गुप्त जानकारी मिल गई. जिसके बाद साहेबगंज थाना अध्यक्ष अनूप कुमार एवं बरूराज थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने सभी को धर दबोचा!