मुजफ्फरपुर | कमाई में ए ग्रेड पा चुके बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफाॅर्म 1 के ट्रैक पर इस तरह पानी लगा है कि उसमें मछलियां तैरती रहती हैं। करीब 6 माह पहले ही 2 कराेड़ रुपए खर्च कर इस ट्रैक काे ऊंचा ताे कर दिया गया, लेकिन पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। नाला जाम रहने से पानी अाेवरफ्लाे हाे जाता है। ट्रैक पर गंदा पानी जमा रहने से शंटिंग करनेवाले कर्मी काम करने से कतराते हैं जिस कारण ट्रेन परिचालन भी बाधित हाेता है। उन कर्मियाें का कहना है कि ट्रैक पर एक ताे गंदा पानी व काई के कारण काम करना मुश्किल हाेता है। दूसरी तरफ इससे पटरियाें काे भी नुकसान हाे रहा है। ज्यादा पानी जमा हाेने पर पंपसेट लगा निकाल दिया जाता है, लेकिन निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं की जा रही।
Source : Dainik Bhaskar
फाेटाे : दयानंद पाठक, कंटेंट : असलम