Chhath Puja 2021: लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. 72 घंटे के उपवास के बाद छठ व्रतियों ने व्रत तोड़ा. इधर, पूरे राज्य से छठ पूजा की तस्वीर सामने आ रही है. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के खुदीराम बोस कारा से नाइजीरियन कैदी के छठ पूजा करने की तस्वीर सामने आई है. पासपोर्ट उल्लंघन मामले में मुजफ्फरपुर जेल में साल 2019 से बंद नाइजीरिया देश के निवासी उगवूम सिनाची ने सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया से जेल से जल्द रिहाई मिलने की अर्जी लगाई.


जेल के अन्य कैदी भी व्रत करते दिखे

बता दें कि बिहार में मनाए जाने वाले इस त्योहार के प्रति लोगों की आस्था को देखकर उगवूम सिनाची ने भी इस साल छठ पूजा की है. अपनी जल्द रिहाई के लिए उसने इस बार पूरी श्रद्धा और नियम के साथ पूजा की और संध्या व सुबह का अर्घ्य भगवान भाष्कर को दिया. इस दौरान जेल के अन्य कैदी भी व्रत करते दिखे.

ध्यान देने वाली बात है कि मुजफ्फरपुर जेल में हर साल छठ पूजा की जाती है. इस साल भी जेल में कैद 102 महिलाओं और 79 पुरुषों ने छठ किया. लेकिन इस साल जेल के छठ का मुख्य आकर्षण नाइजीरियन नागरिक उगवुम सिनाची रहा, जिसने अन्य कैदियों के साथ छठ किया. गौरतलब है कि बिहार के अमूमन सभी जेल में बंद कैदी छठ व्रत करते हैं. सीवान जेल में इस बार दो बांग्लादेशी कैदी के साथ अन्य कैदियों ने छठ किया है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *