मुजफ्फरपुर, निवर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार के विदाई समारोह के साथ-साथ नए वर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनीष कुमार का स्वागत समारोह प्रमंडलीय सभागार में आयोजित किया गया।

समारोह में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा, आयुक्त के सचिव अतुल कुमार वर्मा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह के साथ प्रमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

निवर्तमान आयुक्त श्री पंकज कुमार की भावभीनी विदाई की गई। पंकज कुमार ने इस मौके पर कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में जो भी दायित्व दिया गया उसका बखूबी निर्वहन किया हूं। इसमे प्रमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की अहम भूमिका रही है। उन्होंनेएईएस/ चमकी बुखार, बाढ़, कोरोना और  विधानसभा तथा शिक्षक और स्नातक निर्वाचन में जिला प्रशासन द्वारा जो कर्मठता से कार्य किया गया उसकी भूरी- भूरी प्रशंसा भी की। उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों ने उनके भावी भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी।

वहीं वर्तमान आयुक्त मनीष कुमार का हर्षोल्लास के साथ स्वागत भी किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनीष कुमार ने इस मौके पर कहा कि एक टीम के रूप में कार्यों का निष्पादन करना है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों से यह अपेक्षा भी की कि सभी एक टीम के रूप में कार्य करते हुए दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करेंगे।

5 thoughts on “मुजफ्फरपुर : नए वर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनीष कुमार का हुआ स्वागत समारोह, और पंकज कुमार जी को दिया गया विदाई”
  1. Esto puede ser molesto cuando sus relaciones se interrumpen y no se puede rastrear su teléfono. Ahora puede realizar esta actividad fácilmente con la ayuda de una aplicación espía. Estas aplicaciones de monitoreo son muy efectivas y confiables y pueden determinar si su esposa lo está engañando.

  2. Bitcoin (BTC) might just be the golden opportunity of our era, poised to skyrocket to $200,000 in the upcoming year or the one following. In the past year alone, BTC has witnessed a staggering 20-fold increase, while other cryptocurrencies have surged by an astounding 800 times! Consider this: a mere few years ago, Bitcoin was valued at just $2. Now is the time to seize this unparalleled chance in life.
    Join Binance, the world’s largest and most secure digital currency exchange, and unlock free rewards. Don’t let this pivotal moment slip through your fingers!
    Click the link below to enjoy a lifetime 10% discount on all your trades.
    https://swiy.co/LgSv

  3. I’m truly enjoying the design and layout of your website. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme? Great work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *