मुजफ्फरपुर, निवर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार के विदाई समारोह के साथ-साथ नए वर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनीष कुमार का स्वागत समारोह प्रमंडलीय सभागार में आयोजित किया गया।
समारोह में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा, आयुक्त के सचिव अतुल कुमार वर्मा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह के साथ प्रमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

निवर्तमान आयुक्त श्री पंकज कुमार की भावभीनी विदाई की गई। पंकज कुमार ने इस मौके पर कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में जो भी दायित्व दिया गया उसका बखूबी निर्वहन किया हूं। इसमे प्रमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की अहम भूमिका रही है। उन्होंनेएईएस/ चमकी बुखार, बाढ़, कोरोना और विधानसभा तथा शिक्षक और स्नातक निर्वाचन में जिला प्रशासन द्वारा जो कर्मठता से कार्य किया गया उसकी भूरी- भूरी प्रशंसा भी की। उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों ने उनके भावी भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी।

वहीं वर्तमान आयुक्त मनीष कुमार का हर्षोल्लास के साथ स्वागत भी किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनीष कुमार ने इस मौके पर कहा कि एक टीम के रूप में कार्यों का निष्पादन करना है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों से यह अपेक्षा भी की कि सभी एक टीम के रूप में कार्य करते हुए दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करेंगे।