मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवती ने खुदकुशी कर ली. जिले के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रा का शव पंखे से लटकता मिला. मामला काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालुनगर स्थित मुक्तिनाथ मंदिर के पास का है. मृतक छात्रा की पहचान पूर्वी चम्पारण के भैरोगंज थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी चंद्रभूषण पंडित की 25 वर्षीय बेटी सलोनी उर्फ़ अंकिता के रूप में की गई है. छात्रा घर से बीएड का फॉर्म भरने के नाम पर मुजफ्फरपुर आई थी, और यहां किराए के मकान में उसने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.

मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरपुर स्थित रामदयालु नगर में सलोनी और उसका भाई किराये के मकान में रहते थे. 2020 में लॉकडाउन के दौरान किराये का मकान खाली करके सभी अपने पैतृक आवास रहने चले गए, इसके बावजूद सलोनी कभी-कभी मुजफ्फरपुर उसी मकान में आकर रहती थी. इसी बीच दो दिन पूर्व सलोनी घर से बीएड का फॉर्म भरने की बात बोलकर निकली थी.

शुक्रवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे बेटी से कॉल पर बात हुई. उसने बताया कि मकान मालिक के यहां पूजा है, वह अभी फल काट रही है. इसके बाद रात को मकान मालकिन ने कॉल कर बताया कि अंकिता कॉल नहीं उठा रही है और उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. इसके बाद उन्होंने भी कॉल किया लेकिन बेटी ने कॉल नहीं उठाया, जिसके बाद मकान मालिक वीडियो कॉल कर दरवाजा को तोड़ते हुए अंदर गए, जहां देखा गया कि अंकिता पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई है.

घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई, स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सलोनी का शव बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके से एक मोबाइल व सुसाइड नोट भी जब्त किया गया है, जिसमें उसने कहा है कि हमें माफ कर दीजियेगा आप लोग, हम अपनी जिंदगी से खुश नहीं है. हम मरना चाह रहे हैं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. पुलिस बीच में न पड़े, हम यही चाहते हैं. हम एक अच्छी बेटी नहीं बन पाए, माफ कर दीजिए मुझे…. आपकी अंकिता.

Source : News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *