मुजफ्फरपुर, दीपावली की रात पटाखा व खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के रिसाव से जिले में कई जगहों पर भीषण अगलगी की घटनाएं की घटीं। इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक घर जल गए। पटाखा से लगी आग से एक बस भी धूं-धूंकर जल गई। हालांकि, बस एनएच किनारे खड़ी थी। पैसेंजर नहीं थे। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के मुताबिक, इन घटनाओं से गुरुवार को 20 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

मड़वन के करजा थाना के झखरा गांव में पटाखे की चिंगारी से अचानक आग लग गई। इसमें करीब छह घर जल गए। सीओ सतीश कुमार ने बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। पीड़ितों की सूची तैयार की जा रही है। सूची तैयार होने व आकलन के बाद प्रावधान के मुताबिक पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय मुखिया दिनेश यादव भी मौजूद रहे।

इधर, शहर के सिकंदरपुर बांध रोड स्थित नंदकिशोर सिंह के घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। किचेन में गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लगी और फिर पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें 12 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। सूचना पर सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। ओपी प्रभारी ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। पटाखा से आग नहीं लगी है।

Input : Live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *