भाजयुमो के जिला महामंत्री सिद्धार्थ कुमार की बारात निकलने से ठीक पहले शराब खोजने पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस की कार्रवाई को लेकर बवाल मचा हुआ है। सोमवार को पुरानी बाजार स्थित उनके घर पर शाम करीब छह बजे टीम पहुंची। दो घंटे तक छानबीन करती रही। लंबी तलाशी के बाद आखिर टीम खाली हाथ लौट गई, लेकिन इससे भाजपा में उबाल है। मंगलवार को भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिलाध्यक्षत समेत कई नेताओं ने महामंत्री के घर पहुंचकर जानकारी ली। भाजपा जिला कमेटी ने इस मुद्दे पर बुधवार को पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई है, जहां विरोध दर्ज करने पर निर्णय लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग को बारात के लिए शराब की व्यवस्था की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने बारात की सभी गाड़ियों से लेकर घर तक को छान मारा। इस दौरान बारात जाने के लिए आए अतिथि समेत भाजपा नेता कार्रवाई पूरी होने का इंतजार करते रहे। घर की तलाशी के दौरान टीम की महिलाओं से कहासुनी भी हुई। भाजपा नेताओं का आरोप है कि महिलाओं के साथ टीम गलत तरीके से पेश आयी। दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद टीम ने जब्ती सूची बनाकर दी कि तलाशी में घर से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बाद रात करीब नौ बजे बारात गंतव्य तक पहुंची, जहां राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, जिलाध्यक्ष रंजन कुमार समेत कई बड़े नेता समारोह में शामिल हुए।
उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मद्य निषेद्य व निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के व्हॉट्सएप नंबर पर शराब की सूचना दी गई थी। इसके बाद पटना से अवगत कराया गया था। विभाग की ओर से निर्देश मिला था कि दीपक भारती नामक व्यक्ति है, जो लखनऊ में रहता है। उसके भतीजे की शादी है। इसमें दीपक शराब व पिस्टल लेकर पहुंचा है। इस सूचना पर उत्पाद विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग है। छापेमारी के बाद टीम वहां से लौट गई है।
भाजयुमो नेता के साथ जो व्यवहार हुआ, वह निंदनीय है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करने के लिए बुधवार को पार्टी की बैठक बुलाई गई है। आपसी सहमति से आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। – रंजन कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा
सिदार्थ कुमार कोई हिस्ट्रीशीटर नही थे वे लंबे समय से सामाजिक जीवन जी रहे है संगठन के काम मे लगे है।प्रशासन को अपना कार्य करने का पूरा अधिकार है परंतु कारवाई से पहले बैकग्राउंड जरूर खंगाला चाहिए तब कारवाई करनी चाहिए एक राजनीतिक सामाजिक व्यक्ति के जीवन के सबसे बङे दिन इस तरह की घटना काफी शर्मनाक है जिले के नेताओ और कार्यकर्ताओ मे काफी आक्रोश है शिर्ष नेतृत्व जल्द ही इसका समाधान करेगी। -प्रभात कुमार -जिला प्रवक्ता भाजपा मुजफ्फरपुर बिहार
बारात निकलने के ऐन मौके पर उत्पाद टीम ने बिना ठोस आधार के तलाशी शुरू की और मेहमानों से अभद्रता के साथ पेश आई। इस तरह बिना ठोस आधार के किसी के भी घर दबिश बनाना लोकतंत्र का गला घोंटना है। – सिद्धार्थ कुमार, महामंत्री भाजयुमो
Source : Hindustan