मुजफ्फरपुर, जिले मे शराब कारोबारियों की परेशानी बढ़ने वाली है, क्यों की मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए मास्टरप्लान तैयार किया है. पुलिस पे हमेशा ये आरोप लगता है की थानेदार या थाना स्तर से मिलीभगत कर शराब माफिया कारोबार चलाते आ रहे हैं. जिसे मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने गंभीरता से लेते हुए शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स के गठन के बाद पूरे जिले में शराब कारोबारियों के खिलाफ अलग से कार्रवाई कर छापेमारी की जाएगी. एंटी लिकर टास्क फोर्स का हेड जिला में पोस्टेड 1994 बैच के इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन को बनाया गया है. इस टीम में चुस्त पुलिसकर्मियों के साथ नए बैच के वैसे अफसरों को शामिल किया गया है जो जिले में बिल्कुल नए है और पुलिसिंग में एक्टिव भी हैं. ये टीम जिला में कभी भी कहीं भी बगैर थाना को सूचित के औचक छापेमारी करने जाएगी. इस टीम के गठन के बाद शराब कारोबारियों के साथ वैसे पुलिस बाले जो शराब कारोबार में कहीं न कहीं से छूट दे रखे थे वो भी इस टीम की नजरों में रहेंगे !

41 thoughts on “शराब कारोबार रोकने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस ने बनाया मास्टरप्लान, कारोबारियों के साथ साथ इनमे भी हड़कंप,”
  1. вывод из запоя стационар (вывода из запоя в стационаре) [url=http://vyvod-iz-zapoya-sochi12.ru/]вывод из запоя стационар (вывода из запоя в стационаре)[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *