मुजफ्फरपुर, 2014 में रिजल्ट आने के बाद शादी तय हुई थी। अम्मी-अब्बू काफी खुश थे, मगर कुछ दिन बाद ही अचानक से वह रिजल्ट छिन गया और फेल का तमगा लग गया। रिजल्ट छिना तो शादी भी टूट गई। इसके बाद कहा गया कि सुधार कर मिलेगा, मगर तब से चक्कर ही काट रही हूं। घरवाले भी हिम्मत हार गए। रविवार को यह कहते हुए नाजिया परवीन रो पड़ी। ऐसे एक नहीं, बल्कि कई अभ्यर्थी हैं, जो इस पीड़ा से गुजर रहे हैं।
पिछले 7 साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे कई अभ्यर्थियों की शादी टूट गई तो कोई मानसिक तौर पर टूट गया है। इसे लेकर उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है। अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले पास और फिर फेल कर तकनीकी कारणों का हवाला देकर 7 साल से चक्कर कटवाया जा रहा है। उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों ने इसके विरोध में रविवार को आंदोलन की रणनीति बनाई और निर्णय लिया कि 23 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जिले में 500 से अधिक तो सूबे के 12 हजार अभ्यर्थियों का यह मामला है। आशिफ रजा ने कहा कि मेरी उम्र अब नौकरी के निर्धारित उम्र से भी निकल रही है। हाजीपुर के अभ्यर्थी ने पिछले महीने सुसाइड कर लिया।
40 के पार अभ्यर्थियों की बेरोजगारी का जवाबदेह कौन
उर्दू बांगला स्पेशल टीईटी प्रभावित संघ के सद्दाम हुसैन ने कहा कि किसी भी नौकरी में भाग लेने के लिए 38 साल ही होती है। उर्दू बांग्ला ग्रेस पास टीईटी 12000 अभ्यर्थियों में से 75 फीसदी लोगों की आयु सीमा 38 वर्ष हो चुकी है और सैकड़ों लोगों की आयु सीमा 40 से पार हो रही है। अभ्यर्थियों ने कहा कि जनरल शिक्षकों की बहाली में लगभग 15000 उर्दू की सीटों की संख्या गिनाई है। यहां अब तक रिजल्ट ही जारी नहीं हुआ है तो उर्दू की सीटों पर कैसे बहाली होगी। 2013 में उर्दू बांग्ला स्पेशल टीईटी का पहला रिजल्ट गलत सवालों के जवाब पर प्रकाशित किया किया जिसमें 15310 लोगों ने पास किया। पूरे बिहार स्तर पर आंदोलन प्रदर्शन हुआ उसके बाद में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गलत सवालों को सुधार कर संशोधित रिजल्ट जारी किया जिसमें 26000 अभ्यर्थी पास हुए। सारे उम्मीदवारों को उर्दू बांग्ला स्पेशल टीईटी का रिजल्ट दिया गया। तकनीकी खराबी के कारण तीसरी बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उर्दू बांग्ला स्पेशल टीईटी का रिजल्ट घोषित किया जिसमें 12000 सफल अभ्यर्थी बिहार बोर्ड के गलती के कारण फेल कर दिए गए। तब से लेकर हम रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।
Input : live hindustan