मुजफ्फरपुर, जान और माल दोनों की सुरक्षा के मद्देनज़र सर्राफा व्यवसियो ने निर्णय लिया है सर्राफा मंडी शाम 7 बजे तक ही खोलेंगे. सोमवार को अखिल भारतीय सराफा संघ की ओर से पुरानी बाजार में संघ के महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई कारोबारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वहीं, रविवार को साप्ताहिक बंदी पूर्व की तरह जारी रहेगी।
महामंत्री ने कहा कि कारोबारियों को वर्तमान में दो तरह की समस्याएं दिखाई दे रही हैं। कोरोना संक्रमण और आपराधिक घटना। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोग सतर्कता के तौर पर मास्क व गमछे का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में रात में दुकान में आने वाला कौन व्यक्ति सही कौन गलत इसकी पहचान करना मुश्किल है। यही नहीं, ग्राहकों के साथ भी घटना घट सकती है। ऐसे में स्वर्ण व्यवसायियों ने शाम सात बजे ही दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है। कहा कि इस संकट की घड़ी में जान व माल दोनों की सुरक्षा जरूरी है। ज्ञात हो की अनलॉक-1 में सरकार ने रात नौ बजे तक दुकानों को खोलने की मंजूरी दी है।
The world needs a hero—will you answer the call? Lucky Cola
Bài viết này cung cấp thông tin hữu ích cho cuộc sống hàng ngày. Cảm ơn bạn!