Read Time:1 Minute, 11 Second
मुजफ्फरपुर मे कोरोना संक्रमण के मामले मे लगातार वृद्धि हो रही है इसी कड़ी मे जिले मे आज भी 09 पॉजिटिव मिले. ये सभी प्रवासी मजदूर है जो पिछले दिनों मुंबई और दिल्ली से मुजफ्फरपुर आये थे. ये सभी सकरा प्रखंड के है. जो quarintine सेंटर मे ही रह रहे थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हे कोविद केयर सेंटर मे भेज दिया गया. जहाँ निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज होगा. मुजफ्फरपुर मे अभी तक 2177 सैंपल लिए गए है जिसमे 69 लोगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. और 31 लोगो के रिपोर्ट का इंतजार है
जिले मे आज भी एक मरीज का रिपोर्ट नेगेटिव आया जिससे स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर 31 हो गयी एक्टिव मामलो की संख्या अभी भी 38 है ! अतः आप सतर्क रहे और मास्क का इस्तेमाल अवश्य करे
