Read Time:1 Minute, 9 Second
मुजफ्फरपुर मे कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ रही है आज भी जिले मे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे जिले का आंकड़ा बढ़कर 76 हो गया. यह व्यक्ति औराई प्रखंड का है. राहत की बात यह है कि कंटेंटमेंट जोन से लिए गए 42 सैंपल का रिपोर्ट नेगिटिव आया है । मुजफ्फरपुर मे अभी तक कुल 2488 कोरोना सैंपल लिए गए है जिसमे 76 लोगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
2239 लोगो का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. 173 लोगो के रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है. वही आज एक मरीज का रिपोर्ट नेगेटिव भी आया जिससे जिले मे स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर 32 हो गयी. 42% मरीज स्वस्थ हुए है वही एक्टिव मामलों की संख्या अभी 44 है. अतः आप सतर्क रहे. और मास्क का इस्तेमाल करे !
