मुजफ्फरपुर में एक ही परिवार के चार लोगों को करंट लग गया है. जिससे दो लागों की मौत हो गयी है. वहीं, अन्य दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना करजा थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव की है. बतादें कि रविवार की रात करेंट लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्चा सहित दो जख्मी हो गए. जख्मी का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय गुद्दर राम व उसकी 35 वर्षीय बहू शांति देवी के रूप में हुई है. जख्मी की पहचान गुद्दर राम की पत्नी दुखनी देवी व उसके पोते के रूप में हुई है. स्थानीय मुखिया दिनेश यादव ने बताया कि झखडा निवासी गुद्दर राम की बहू शांति देवी घर से बथान जा रही थी. इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर लगे ग्यारह हजार केवीए विद्युत पोल में संपर्क में आ गयी. वह उसी में झूलने लगी. इस दौरान उसे बचाने पहुंचे उसके ससुर भी करेंट के संपर्क में आ गये.



घटना के बाद इलाके में पसरा मातम

वही गुद्दर राम की पत्नी दुखनी देवी व उसका एक पोता भी बचाने के क्रम में करेंट की चपेट में आते चले गए. करंट लगने से दादी व पोता आंशिक रूप से जख्मी हो गये. बाद में स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी को सूखे लकड़ी के डंडे से अलग किया. वही मामले की जानकारी विद्युत विभाग व करजा पुलिस को दी. करजा पुलिस व स्थानीय लोग ससुर व बहू को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन ले गए. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. करेंट लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक काफी गरीब था. वह किसी तरह मजदूरी करके जीवन बसर कर रहा था.

स्कूटी की ठोकर से वृद्ध की मौत

मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में एसएच 74 वैशाली केसरिया मार्ग में बासोकुंड द्वार के समीप अभूचक निवासी स्कूटी की ठोकर से एक साइकल सवार वृद्ध की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान पारू थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी मो इस्लाम (75) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. जानकारी के अनुसार मो. मंसूर का बेटा स्कूटी से दो अन्य लड़कों के साथ सरैया से घर जा रहा था.

मृतक मो इस्लाम भी साइकल से उसी तरफ से वैशाली की तरफ जा रहे थे. तभी बसोकुंड द्वार के समीप एक ट्रक के आ जाने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर पीछे से साइकल में ठोकर मार दिया. मो इस्लाम की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया. थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *