बिहार में शादी ब्याह जैसे खुशी के मौकों पर तमंचा लहराते हुए डांस करने का रिवाज आम होता जा रहा है। कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कहीं बार बाला, तो कहीं दुल्हन, तो कहीं दूल्हे के संबंधी दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है। लेकिन लोगों को न कानून का खौफ है न सुरक्षा की चिंता। यही वजह है कि डीजे की धुन पर पिस्टल और राइफल लगाते हुए डांस के सिलसिले पर पुलिस पर भी काबू नहीं कर पा रही है।

ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है जहां एक बार फिर युवाओं ने डीजे की धुन पर बेखौफ होकर पिस्टल और राइफल लहराया। यह वीडियो तुर्की ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां ब बारात के जुलूस में डांस कर रहे युवाओं ने जमकर हथियार लहराया। एक साथ 2 2 युवाओं ने पिस्टल चमकाया तो उसके बगल में एक तीसरे शख्स ने अपना राइफल निकाल ली। इस दौरान फायरिंग करने की पुष्टि नहीं है लेकिन बारात के जुलूस में जमकर पटाखे फोड़े जा रहे थे।

यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है। एक साथ दो छोटे और एक बड़े हथियार की नुमाइश का वीडियो एक तरफ लोगों में दहशत पैदा कर रहा है तो दूसरी ओर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लाइव हिंदुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता लेकिन पुलिस ने वीडियो का गंभीर संज्ञान लिया है।

तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ने वीडियो को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस अपने गुप्त सूत्रों से वीडियो का लोकेशन और उसमें दिख रहे हैं लोगों के बारे में जानकारी ले रही है। उन्होंने कहा है कि इस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Input : live hindustan

1,099 thoughts on “मुजफ्फरपुर : बारात मे हथियारों का प्रदर्शन, दो-दो पिस्टल और एक रायफल लहराया, पुलिस की उड़ी नींद”
  1. no prescription medication [url=https://pharmnoprescription.icu/#]online pharmacies without prescription[/url] no prescription canadian pharmacies

  2. amoxicillin capsule 500mg price [url=https://amoxila.pro/#]where can i buy amoxicillin online[/url] where can i get amoxicillin 500 mg

  3. Viagra 100mg prix [url=http://vgrsansordonnance.com/#]viagra en ligne[/url] Viagra homme sans prescription

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *