मुजफ्फरपुर के साहेबगंज प्रखंड कार्यालय के पास स्थित चौर के पोखरा में मंगलवार को डूब जाने के कारण प्रतापपट्टी निवासी सुरेंद्र साह के 10 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार की मौत हो गयी. इस घटना के बाद सदमे में चाचा ने भी दम तोड़ दिया. दो घटनाओं के बाद मृतक ऋषभ के पिता की भी हालत गंभीर है. उनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है.
शौच करने गया था ऋषभ
बताया जाता है कि ऋषभ दो-तीन बच्चों के साथ सुबह शौच करने गया था. इस दौरान पैर फिसलने से बच्चा पोखरा में डूब गया. उसे डूबते देख वहां खड़े बच्चों ने शोर मचाया. शोर सुनकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद बड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला गया और फिर ईलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया.
चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया
अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस मौत पर परिवार में चित्कार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वह दो भाई व दो बहन में सबसे छोटा था. चौथे वर्ग में पढ़ता था. एक जून को उसकी चचेरी बहन की शादी होने वाली है. उसकी मौत से शादी का जश्न मातम में बदल गया. सूचना पर पहुंची एसआइ राजकुमारी देवी ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया.
सदमे में चाचा ने भी तोड़ा दम
मौत के सदमे के कारण उसके चाचा भिखारी साह (55) की भी मौत हो गयी. बताया जाता है कि भतीजा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए जाने के बाद वे सीएचसी से अपने घर लौटे ही थे कि उन्हें भारी बेचैनी महसूस होने लगी. परिजन ईलाज के लिए उन्हें सीएचसी ले गये. वहां चिकित्सक ने मृत बताया.
पिता अस्पताल में भर्ती
वहीं पुत्र की मौत के कारण सुरेंद्र साह गहरे सदमें में हैं. सीएचसी में चिंताजनक स्थिति में उनका ईलाज हो रहा है. भतीजा व चाचा की मौत पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ललित कुमार गुप्ता, रामजय कुमार, रामदयाल प्रसाद साह, पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता, केके जायसवाल, सूरज कुमार आदि ने शोक जताया.
इनपुट : प्रभात खबर
Advertisment