मुजफ्फरपुर, सुख और समृद्धि का पर्व दीपावली करीब है। इससे पहले धनतेरस मनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर कारोबारियों ने अपने स्तर से तैयारी आरंभ कर दी है। उन्हें मंगलवार को ग्राहक का इंतजार है। जब लोग अनिवार्य रूप से खरीदारी करते हैं। जिले में धनतेरस को लेकर बाजार सजधज कर तैयार है। 300 करोड़ से अधिक का व्यापार होने का अनुमान व्यवसायियों को है। धनतेरस में सबसे अधिक सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री होती है। उसके बाद इलेक्ट्रानिक आइटम, फर्नीचर, बर्तन, झाड़ू आदि घरेलू सामान की लोग खरीदारी करते हैं। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति तो सभी खरीदते हैं। मह‍िंद्रा एक्सयूवीसी-700 की पूरे देश में 70,000 गाडिय़ों की बुकिंग हो चुकी है। मारुति, महिंद्रा, टोयटा, टाटा मोटर, किया आदि शो रूम में 200 से लेकर 500 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। सभी लोग धनतेरस को डिलीवरी लेंगे। वहीं हरेक बाइक एजेंसियों में 1500 से लेकर 2000 तक की बुकिंग हो चुकी है। मंगलवार धनतेरस के दिन बस चाबी लेने का इंतजार है।

सोने-चांदी के सिक्के का भाव

एआइबीएमए के अनुसार

सोना 24 कैरेट -4960/ग्राम

सोना 22 कैरेट (916)-4760/जीआरएम

सोना 18 कैरेट (750) -4260/ग्राम

सोने की खरीद – 4660/ग्राम

चांदी -68/ग्राम

गिन्नी गोल्ड- 40,000/-

पुराना सिक्का चांदी – 1,000/-

पूरे साल में होता फर्नीचर का व्यापार

जिले में पूरे साल में फर्नीचर के 36 करोड़ रुपये का व्यापार होता है। इस बार बाजार में नया डायङ्क्षनग, पलंग एवं कुर्सियों की भरमार हैं। इसमें चाइनीज आइटम से बने फर्नीचर भी लोग खूब खरीद रहे। फर्नीचर होलसेलर रतन कुमार ने बताया कि जिले में करीब 4 करोड़ रुपये का फर्नीचर का व्यापार होगा। जिले में 150 से अधिक फर्नीचर की दुकानें हैं।

उत्तर बिहार में 12 करोड़ से आधिक होगी झाड़ू की बिक्री

धनतेसर के दिन सभी लोग अपने-अपने घरों को नया झाड़ू से साफ करते हैं। जिले के 50 लाख की आबादी के हिसाब से झाड़ू की संख्या में उतनी या उससे डेढग़ुनी होगी। झाड़ू बनाने वालों का कहना है कि, मुजफ्फरपुर से उत्तर बिहार में 12 करोड़ से अधिक का झाड़ू सप्लाई हुआ है। जिले में एक अनुमान के अनुसार करीब 50 लाख से अधिक झाड़ू की बिक्री होगी। झाड़ू के भी कई ब्रांच मार्केट में उपलब्ध हैं। स्टील पाइप झाड़ू, महाराजा, गजरा, हाथी मार्का सहित 14 वेराइटी है। जगह के अभाव में कुछ दुकानदार इतने सारे ब्रांड के झाड़ू नहीं मंगवाते हैं।

बर्तन की भी खूब होती बिक्री

स्टील के वर्तन, बर्तन सेट, थाली सेट, क्रॉकरी आदि सेट का खूब डिमांड है। लोगों ने भीड़ से बचने के लिए इसकी खरीदारी भी शुरू कर दी है। मोतीझील, सरैयागंज स्थित पुराने स्टील के व्यापारी व दादा स्टील के परोपराइटर अमन कुमार बंका, आकाश कुमार बंका ने बताया कि, सबसे अधिक बिक्री थाली सेट की हो रही। यहां सारे रेंज में बर्तन उपलब्ध है। चीमनी की भी खूब बिक्री हो रही है। इस बार वर्तन बार में जिले में 50 करोड़ से अधिक बिक्री का अनुमान है।

इनपुट : जागरण

69 thoughts on “धनतेरस को लेकर बाजार तैयार, मुजफ्फरपुर मे 300 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *