मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक सवार रिटायर्ड बैंक मैनेजर व उसके पुत्र से मारपीट करने के मामले में वीडियो बनाने वाले युवक की तलाश की गई। बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाले विकास नामक युवक की पुलिस ने माड़ीपुर इलाके में तलाश की। हालांकि, वह देर शाम तक नही मिला। बताया गया कि उक्त वीडियो फुटेज में ही विकास का नाम लिया गया है।
मुजफ्फरपुर पुलिस की गुंडागर्दी
— Tirhut NOW (@TirhutNow) August 10, 2021
माड़ीपुर मे रात्रि गस्ती के दौरान युवक को बेरहमी से पीटा, कैमरे में कैद हुई पुलिस की करतूत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल#ViralVideo #VideoViral #socialmedia @bihar_police pic.twitter.com/lW2lumbCKh
इधर, पीड़ित रिटायर्ड बैंक मैनेजर से थाने पर लिखित लिया गया है कि उनके साथ कोई मारपीट की घटना नहीं हुई। फिर, उन्हें निजी मुचलका बनवाकर छोड़ दिया गया। अब वह मामले में आगे शिकायत करने से कतरा रहे हैं। उधर, वीडियो फुटेज में थप्पड़ चलाते दिखे गश्ती वाहन के चालक से नगर डीएसपी ने जांच के बाद पूछताछ की।
चालक ने बताया है कि जांच के दौरान रोके गए बाइक सवार से पूछा गया कि इतनी रात में कहां से आ रहे हैं, तो उसने जवाब दिया, आप कौन होते हैं पूछने वाले। जब उसे बताया गया कि नाइट कर्फ्यू है। इसका ध्यान रखिए, तो कहने लगा कि पुलिस से चोर-गुंडा पकड़ाता नहीं है। शरीफ लोगों को परेशान करते हैं। जांच के लिए थाने पर चलने की बात कही गई तो वह पुलिस जीप पर बैठने से इंकार करने लगा। किसी तरह खींच कर उसे गाड़ी पर बैठाया गया। मारपीट किए जाने की बात से सिपाही ने इंकार कर दिया।
बता दें कि सोमवार देर रात गोबरसही के रिटायर्ड बैंक मैनेजर व उसके पुत्र के साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की थी। इसी बीच मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया था। वीडियो वायरल होने पर मामला सामने आया था।
Source : Dainik Bhaskar