मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का बेला औद्योगिक क्षेत्र (Muzaffarpur Bela Industrial Area) एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, बेला फेज 2 में एक पूर्व जिला पार्षद के गोदाम से भारी मात्रा में पुलिस ने देर रात शराब बरामद (Liquor Recovery) की. जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक आंकी गयी है. गोदाम एक ट्रक, दो पिकअप और एक बाइक भी जब्त की गई है, वहीं पंजाब के रहने वाले ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ कर नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है. जिस गोदाम में छापेमारी हुई है वो मुशहरी इलाके के एक पूर्व जिला पार्षद का है.

पुलिस की जांच में पता लगा कि उसने उक्त गोदाम भगवानपुर के अमित कुमार को लीज पर दे रखा था. पहले पूर्व जिला पार्षद इसमे कार्टन की फैक्ट्री चलाता था लेकिन, बाद में इसे गोदाम बना दिया और डेढ़ लाख रुपये सलाना लीज पर दे दिया था. SSP जयंतकांत ने इस मामले में कहा कि जिसकी भी संलिप्तता है, उन सभी के नाम का सत्यापन कर FIR दर्ज किया जाएगा. सरकारी संपत्ति अगर पूर्व जिला पार्षद को काम करने के लिए उसने कैसे दूसरे को लीज पर दे दिया, इसकी भी जांच कराई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को पंजाब से शराब की खेप मंगाई गई थी. इसे सीमेंट के गोदाम में अनलोड कर पिकअप पर लोड किया जा रहा था ताकि विभिन्न इलाकों में इसकी सप्लाई की जा सके. इसी दौरान SSP को इसकी गुप्त सूचना मिली. उन्होंने टाउन DSP रामनरेश पासवान को कार्रवाई का निर्देश दिया जिसके बाद वो बेला थानेदार कुंदन कुमार को लेकर गोदाम पर पहुंचे. भीतर जाने पर शराब अनलोड होने का पता लगा. इस दौरान वहां और भी कई धंधेबाज मौजूद थे जो पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही फरार हो गए.

बता दें एक साल पूर्व भी बेला औधोगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो बेला में बंद पड़े कई गोदाम में शराब की तस्करी का धंधा होता है. इस दिशा में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Source : News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *