मड़वन (मुजफ्फरपुर) धर्म की गलत जानकारी देकर शादी करने के बाद देह व्यापार के लिए दबाव देने के आरोप में अहियापुर थाना क्षेत्र की युवती ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पति मो. गुलाम रसूल को आरोपित किया है। वह वर्तमान अमर सिनेमा रोड स्थित किराये के मकान में रह रहा था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गुरुवार की देर शाम आरोपित देह व्यापार कराने के लिए युवती को बाइक से वैशाली गढ़ ले जा रहा था। इस क्रम में वह करजा थाना के अख्तियारपुर में कूद गई। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए। उनकी मदद से आरोपित को करजा पुलिस के हवाले कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत बचपन में हो गई थी। अपने जीविकोपार्जन के लिए तीन साल से सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रही थी। आरोप लगाया कि एक वर्ष आरोपित ने बबलू राय के नाम से मुझसे दोस्ती कर ली। झांसे में लेकर शादी करने के लिए मजबूर कर दिया। पिछले वर्ष 17 अगस्त को कोर्ट में जब शादी करने पहुंची तो आधार कार्ड में उसका नाम मो. गुलाम रसूल अंकित था। जब इसका विरोध जताया तो उसने वीडियो वायरल करने व बर्बाद करने की धमकी देते हुए जबरन शादी कर ली। बाद में पता चला कि वह स्मैक भी पीता है और पूर्व से शादीशुदा व तीन बच्चों का पिता भी है। देह व्यापार के लिए दबाव देने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। जान मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार आरोपित के चंगुल से भागने का प्रयास भी किया, पर सफल नहीं हो सकी। जब वह घर से बाहर जाता था, तब मोबाइल भी लेकर चला जाता था और गेट के बाहर से ताला मार देता था।

Input : Live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *