मुजफ्फरपुर, डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20503) में बर्थ के नीचे सोने के छह बिस्किट जब्त किए गए। जब्त सोने की कीमत 50 लाख रुपये बताया जा रहा है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जब्त सोना को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) के अधिकारी अपने साथ ले गए। बताया जा रहा कि तस्करी का विदेशी सोना ले जाने की जानकारी राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों को मिली थी। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के एसी-टू कोच के बर्थ नंबर 35 पर सवार व्यक्ति के पास तस्करी के सोना की सूचना थी। डीआरआइ की टीम ने डिब्रूगढ़ में ही उसे सोना के साथ पकड़ लिया। वहां कितना सोना पकड़ा गया इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
पूछताछ में खुला चौंकाने वाला राज
वहीं पकड़े जाने से पहले तस्कर ने छह बिस्किट बर्थ के बीच टेप लगाकर छिपा दिया था। पूछताछ में उसने इसकी जानकारी दी। उसके बाद मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम राजधानी एक्सप्रेस के आने के पहले आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे से मिली। एसआइ गोकुलेश पाठक, हेड कांस्टेबल सुभाष पांडेय ओर कांस्टेबल एलबी खान की टीम को भेजा गया। राजधानी एक्सप्रेस 12 मिनट लेट रात पौने नौ बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। अधिकारियों की टीम ने उक्त बर्थ की तलाशी ली तो बर्थ के नीचे से सोने के छह बिस्किट बरामद हो गए। आरपीएफ की टीम ने बाद में डीआरआइ के अधिकारी को सोना सौंप दिया।
जेल गेट पर गांजा बरामदगी में अप्पू को न्यायिक रिमांड पर लेगी पुलिस
मुजफ्फरपुर। जेल गेट पर तलाशी के दौरान गांजा बरामदगी मामले में आरोपित रजनीश कुमार उर्फ अप्पू ठाकुर को मिठनपुरा थाना पुलिस न्यायिक रिमांड पर लेगी। वह सदर थाना के भगवानपुर चौक के पास स्थित बैंक आफ इंडिया लूटकांड में पहले से जेल में बंद है। 11 अक्टूबर को कोर्ट में पेशी से लौटने के क्रम में मोजा में 25 ग्राम गांजा छिपाकर जेल के अंदर ले जाने के प्रयास कर रहा था। जेल गेट पर तलाशी के दौरान वह गांजा के साथ पकड़ा गया था। जेल उपाधीक्षक ने उसके विरुद्ध मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी कराई थी। उस पर जेल में गांजा बिक्री करने का आरोप लगाया गया है। मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि उसे रिमांड पर लेने की जल्द ही कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कोर्ट परिसर में उसे गांजा उपलब्ध कराने वाले की पहचान की जा रही है।
इनपुट : दैनिक जागरण