मुजफ्फरपुर, साहूपोखर पूजा समिति की ओर से आश्विन व शरद पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा आरती की गयी। इसके पूर्व पंडित राकेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा और भगवान शिव की षोडशोपचार पूजा कराने के तदोपरांत भोग लगाकर धूप-दीप से आरती कराया।
पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि मां गंगा के पूजा अर्चना के माध्यम से हमलोगो ने नदी-तालाब तथा कुआं पोखर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया है। हर जल मे गंगा का वास है इसीलिए इसकी स्वच्छता और इसके प्रति श्रद्धा हमारी प्राथमिकता है। हर माह गंगा आरती के माध्यम से अभियान के तहत यह संकल्प घर घर पहुंचता है।
आरती के दौरान ढोल-मृदंग, डमरू और झाल के साथ जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
इस दौरान पंडित वरूण पांडे, श्रीरंजन साहू, मनीष सोनी, तारा गुप्ता, गणेश साह, मंजय दूबे, अधिवक्ता कंचन कुमार, मुकेश राजपाल, दिनेश महतो, जुगनू महतो, प्रेम कुमार महतो, रंजीत महतो, रीतेश पटेल, लखन पोद्दार, वीरू, सन्नी महतो सहित सैकङो श्रद्धालु मौजूद रहे।