बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आज चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया. जिसमे पुरे बिहार मे तीन चरणों मे चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. वही मुजफ्फरपुर मे चुनाव की तारीखों को लेकर कुछ असमंजस की स्तिथि थी. जिसे जिला प्रशासन ने क्लियर करते हुए बताया की मुजफ्फरपुर मे दो चरणों मे चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. मुजफ्फरपुर मे 3 नवंबर और 7 नवंबर दो तारीखों मे दो चरणों मे होंगे चुनाव. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण यानि 03 नवंबर को वैशाली लोकसभा अंतर्गत मीनापुर, बरूराज, कांटी, साहेबगंज व पारू विधानसभा में होगा मतदान। तो वही तीसरे चरण यानि 7 नवंबर को मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के मुजफ्फरपुर, सकरा, औराई, बोचहां, कुढ़नी व गायघाट में डाले जाएंगे वोट।
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही मुजफ्फरपुर मे आचार संहिता लागू हो गयी है. जिसको लेकर मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने कहा की कल से जिले मे लगे सारे पोस्टर बैनर हटा दिए जायेंगे !
New challenges await – are you prepared Lucky Cola