मुजफ्फरपुर. कोर्ट परिसर में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर नामांकन की शुरुआत हुई. इसमें पहले दिन देर शाम तक कुल 84 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए अपनी दावेदारी पेश की. इसमें अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष पद के लिए चार व महासचिव पद के लिए सात लोगों ने नामांकन किया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिए 16, पुस्तकालय समिति सदस्य के लिए 4, निगरानी समिति के लिए 5 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया.
कोषाध्यक्ष के लिए 5, अंकेक्षक 3, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 7, संयुक्त सचिव 14, सहायक सचिव पद के लिए 16 ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन को लेकर पूरे दिन कोर्ट परिसर में चहल पहल रहा. सुबह 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. अधिवक्ता अपने समर्थक के साथ लाइब्रेरी हॉल में पहुंच रहे थे. शनिवार तक अधिवक्ता अपना नामांकन कर सकते हैं. पूरे दिन कोर्ट परिसर में चुनाव को लेकर चर्चा होती रही.
• अध्यक्ष पद के लिए चार : अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ,जयप्रकाश सहाय, अरुण शर्मा, रामकृष्ण ठाकुर
• उपाध्यक्ष पद : विनोद कुमार अग्रवाल, संगीता शाही, सुबोध कुमार, रघुनाथ राय.
• महासचिव पद : कमलेश कुमार, दिग्विजय पांडे, अतुल कुमार, रत्नेश भूषण सहाय, प्रवीण कुमार, चंद्र भूषण प्रसाद सिंह , सचिदानंद सिंह.
• कार्यकारिणी सदस्य : कुमार नवनीत , दिलीप कुमार, सोनू कुमार, प्रीति कुमारी, आशीष कुमार सिंहा, विजय कुमार सिंह, विनय कुमार लाल, जय प्रकाश कुमार, राम कुमार, राज सिंहा, अजीत कुमार , संजय कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, शिवनाथ साह.
• पुस्तकालय समिति सदस्य : सुनील कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, रूबी देवी.
• निगरानी समिति : चंदन कुमार शर्मा, राजेश कुमार सिंह, जयचंद्र प्रसाद सहनी, संतोष कुमार, नीरज. कोषाध्यक्ष : विजय कुमार सिन्हा, संतोष कुमार ओझा, पंकज कुमार, सतेंद्र झा, सुनील कुमार श्रीवास्तव. अंकेक्षक : पंकज कु., प्रमोद कुमार, विभूतिनाथ झा. वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य : परमेश्वर सिंह खालसा, अभय कुमार, भरत प्रसाद शर्मा, अजीत कुमार वर्मा, सोमनाथ झा, रवींद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार केजरीवाल.
• संयुक्त सचिव : चंद्रशेखर आजाद, आनंद कुमार, दीपक कुमार, किरण कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, कमलेश्वर महतो, मुकेश कुमार झा, राजू शुक्ला, हेमंत कुमार, हरेंद्र सिंह , आशीष सहाय वर्मा, शशि रंजन कुमार.
• सहायक सचिव : श्वेता ठाकुर, राजीव कुमार, भारत भूषण, आजाद नित्यानंद, नीरज कुमार सिंह, अजय कुमार राय, संतोष कुमार झा, श्वेता कुमारी, राघवेंद्र कुमार, अनिल कुमार, भोला कुमार, लवली कुमारी, शिशिर कुमार, अमरेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह.
इनपुट : प्रभात खबर