मुजफ्फपुर. आकृति रंग संस्थान की ओर से जिला स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को पटना की टीम दस्तक ने निठल्ले की डायरी नाटक की प्रस्तुति की. करीब डेढ़े घंटे के नाटक ने दर्शकों से बांधे रखा़. व्यंग्यात्मक और चुटीले संवादों के अलावा कलाकारों के जबरदस्त अभिनय से दर्शक मुग्ध रहे.

कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर निर्मला देवी और उद्योगपति शिवशंकर साहू ने किया. हरिशंकर परसाई की कहानियों पर केंद्रित नाटक में यह दिखाया गया कि निठल्ला वह नहीं होता जो कोई काम नहीं करता, बल्कि वह होता है जो अपने फायदे के लिये काम नहीं करता. जो निस्वार्थ दूसरों का भला करने का प्रण ले, जमाना उसे निठल्ला ही मानता है. नाटक में भी एक निठल्ले की कहानी दिखायी गयी, जो दूसरों का भला करने का प्रण लेता है, लेकिन कोई उससे भला करना नहीं चाहता. भला करने की यही इच्छा उसे एक से एक व्यक्ति, स्थिति, परिस्थिति से रूबरू करवाती है और वो इस नतीज़े पर पहुंचता है कि कोई भी इंसान किसी दूसरे का भला कर ही नहीं सकता.

इस क्रम में एक से एक मज़ेदार चिंतन और हास्य-व्यंग की परिस्थितियां उत्पन्न होती रहती हैं. नाटक का निर्देशन पुंज प्रकाश ने किया था. पात्रगत अभिनय में सूत्रधार की भूमिका में सुजीत कुमार थे. इनके अलावा प्रिंस कुमार, गुलशन कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम, वरुण शर्मा, श्रेया आर्यन, राहुल कुमार, रश्मि, तसव्वुर हुसैन, रंधीर कुमार और ओम प्रकाश की भूमिका सराहनीय रही. दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे. प्रकाश परिकल्पना रत्नम, वस्त्र परिकल्पना श्रेया आर्यन, राहुल कुमार, मंच परिकल्पना गुलशन और शिवम, ध्वनि संचालन अंशु कुमार गुप्ता, नृत्य प्रिंस कुमार का था.

कल होगा द्रोणाचार्य नाटक का मंचन
शुक्रवार को जिला स्कूल मैदान में द्रोणाचार्य नाटक का मंचन होगा. गुवाहाटी की टीम इसे प्रस्तुत करेगी. इसका निर्देशन संगीत नाटक अकादमी अवार्डी गुणाकर देव गोस्वामी ने किया है. नाटक से पहले सीवान की परिवर्तन टीम रंग-संगीत प्रस्तुत करेंगी्. नाट्य महोत्सव के आयोजन में संयोजक सुनील फेकानिया, आयोजन टीम के अध्यक्ष संजय कुमार मयंक, महासचिव राकेश कुमार, विनय कुमार, वीरेन नंदा, यशवंत पराशर, संतोष सारंग, कुंदन कुमार सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

2 thoughts on “नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन दस्तक ने किया निठल्ले की डायरी का मंचन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *