केंद्र सरकार ने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का दायरा 1172 एकड़ से बढ़ा कर 2277 एकड़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यानी स्मार्ट सिटी एरिया में अब मिठनपुरा, कलमबाग चौक, यूनिवर्सिटी, छाता चौक और बैरिया बस स्टैंड का इलाका शामिल हो गया है. करीब तीन महीने पहले नगर विकास एवं आवास विभाग ने केंद्र सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा था.

कुल सात वार्ड थे शामिल

पूर्व में स्मार्ट सिटी का एरिया 1172 एकड़ था, जिसमें कुल सात वार्ड ही(01, 03, 04, 11, 12, 13 एवं 14)शामिल थे. इन सात वार्डों के एबीडी (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) में खर्च करने के लिए केंद्र सरकार ने 1580 करोड़ रुपये की अनुमति दी थी. कम एरिया शामिल होने के कारण पैसा खर्च करने में दिक्कत हो रही थी.

अलग से राशि नहीं

इस साल फरवरी-मार्च में जब नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष बने, तो उन्होंने शहर के नये इलाके के 1105 एकड़ एरिया को शामिल कराने का प्रस्ताव तैयार कराया था. हालांकि, विस्तारित नये एरिया के लिए सरकार ने अलग से राशि नहीं दी है. शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र में 1580 करोड़ रुपये में से ही विस्तारित एबीडी एरिया में खर्च करने का निर्देश दिया गया है.

शहर के ये नये इलाके हुए हैं शामिल

यूनिवर्सिटी का पूरा एरिया, एलएस कॉलेज, दामुचक चौक-छाता चौक-नया टोला कटही पुल सब्जी मंडी, चंद्रलोक चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, आमगोला, पड़ाव पोखर, सादपुरा चौक सब्जी मंडी, मिठनपुरा चौक से पानी टंकी चौक के बीच एमडीडीएम कॉलेज वाला हिस्सा. हाथी चौक, देवी मंदिर, एलआईसी ऑफिस, अमर सिनेमा रोड होते हुए छोटी कल्याणी, सर्राफा मंडी, साहू पोखर, बाबा गरीब नाथ मंदिर के सामने की सड़क होते हुए सरैयागंज टावर तक जवाहरलाल रोड को भी शामिल कर लिया गया है. इसके अलावा शहर के पश्चिम में ब्रह्मपुरा चौक, एफसीआई गोदाम, वार्ड नंबर दो का झिटकहियां, पुलिस लाइन से बैरिया गोलंबर व शहरी क्षेत्र से बाहर का इलाका बैरिया बस स्टैंड.

पहले एबीडी में ये इलाके थे शामिल

बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, स्टेशन रोड से मोतीझील-कल्याणी से हरिसभा चौक के अलावा कंपनीबाग, सिकंदरपुर मन, पंडित नेहरू स्टेडियम का इलाका एवं तिलक मैदान रोड-सरैयागंज टावर से अखाड़ा घाट ब्रिज तक का एरिया.

एमडी ने कहा

स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 13वीं मीटिंग में एरिया विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी, जिसका प्रस्ताव तैयार कर अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया गया था. केंद्र सरकार से भी मंजूरी मिल गयी है. पहले से 1580 करोड़ रुपये की जो राशि स्वीकृत है, उसी से विस्तारित एरिया में भी काम करना है.

विवेक रंजन मैत्रेय, नगर आयुक्त सह एमडी

Input : prabhat khabar

One thought on “केंद्र सरकार ने बढ़ाया मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का दायरा, नए इलाके भी अब किए जाएंगे शामिल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *