मुजफ्फरपुर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। विवि की ओर से रविवार की देर शाम तक इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। पांच जिले के सभी 29 केंद्रों पर परीक्षा सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। वर्ष 2021 में स्नातक तृतीय वर्ष की यह पहली परीक्षा हो रही है। जीरो सत्र से बचने के लिए विवि ने इस परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। दो दिन परीक्षा होने के बाद विवि व कालेजों में क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टी हो जाएगी। इसके बाद शेष परीक्षा पांच जनवरी से शुरू होगी। बता दें कि इस परीक्षा में 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां हो गई हैं।पांच जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए एक-एक केंद्र बनाए गए हैं।

इन जिलों में बनाए गए केंद्र

मुजफ्फरपुर : एलएस कालेज, आरडीएस कालेज, आरएस कालेज, एलएनटी कालेज, एमडीडीएम कालेज, डा.जगन्नाथ मिश्रा कालेज, आरबीबीएम कालेज, डा.आरएमएलएस कालेज व एमपीएस साइंस कालेज

वैशाली : जेएल कालेज हाजीपुर, बीएमडी कालेज दयालपुर, वीएम कालेज हाजीपुर, एलएन कालेज भगवानपुर, एमएसएम समता कालेज जंदाहा, अक्षयवट कालेज महुआ व एसएनएस कालेज हाजीपुर

सीतामढ़ी : एसआरकेजी कालेज, आरएसएस साइंस कालेज, आरएसएसएम कालेज व एसएलके कालेज

मोतिहारी : एमएस कालेज, एसएनएस कालेज, एलएनडी कालेज, डा.एसकेएस वूमेंस कालेज व पीयूपी कालेज

बेतिया : एमजेके कालेज, आरएलएसवाइ कालेज, गवर्मेंट डिग्री कालेज बगहा व बीबीएन कालेज बगहा

जिले के सभी नौ केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात

मुजफ्फरपुर : स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा कदाचार रहित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी नौ केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सभी मजिस्ट्रेटों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले अनिवार्य रूप से स्थान ग्रहण करने को कहा गया है। आदेश में मजिस्ट्रेट के साथ केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को भी पटना हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप परीक्षा आयोजित कराने को कहा गया है। इसके अनुसार परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द परीक्षार्थियों के अलावा किसी को एकत्रित नहीं होने देने को कहा गया है।

इनपुट : जागरण

7 thoughts on “बीआरएबीयू, मुजफ्फरपुर : 29 केंद्रों पर स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा आज से”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *