मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा की याचिका पर बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने की कार्रवाई
अनुच्छेद – 21 का हवाला देते हुए आयोग में दायर की गयी थी याचिका
मुजफ्फरपुर – जिले के स्मार्ट मीटर मामले में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने एनबीपीडीसीएल के एमडी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मामले के सम्बन्ध में जिले के मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा याचिका दाखिल की गई थी। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट, केरल हाई कोर्ट एवं छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा पारित विभिन्न निर्णयों एवं भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 21 का हवाला देते हुए मामले में मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप करने की माँग की थी तथा उच्चस्तरीय जाँच करते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी अनुरोध किया था।
अब बिहार मानवाधिकार आयोग ने मामले में कार्रवाई करते हुए एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक को मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। श्री झा ने आयोग द्वारा की गई कार्रवाई को काफी महत्वपूर्ण बताया है, साथ ही एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक द्वारा मामले में जल्द कार्रवाई किये जाने की उम्मीद भी जताई है।