बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर में शुक्रवार की शाम बारात जाने के पूर्व देवतापूजी के दौरान फूहड़ गाना बजाने को लेकर जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई। घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।
विवाद बढ़ने के बाद दूल्हा समेत बारात को भी घंटों रोके रखा गया। विरोध पर दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे, पिस्टल के साथ रोड़ेबाजी करने लगे। मामले को लेकर शनिवार को सुजीत कुमार ने दूसरे पक्ष के ब्रजभूषण सिंह, विकास सिंह, नागा उर्फ विक्की सिंह, विक्रांत सिंह, चंद्र भूषण सिंह, ऋषिकेश सिंह, जयचंद्र सिंह, बालेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, रोशन सिंह, विवेक सिंह, जगदीश सिंह, मुकेश सिंह, प्रमोद सिंह, अनीश सिंह व सुनील सिंह समेत 18 लोगों को नामजद किया है।
दर्ज प्रथमिकी में सुजीत ने बताया है कि शुक्रवार को इनके चाचा बबन चौधरी के पुत्र अरविंद की शादी थी। बारात निकलने के दौरान सभी ने साजिश के तहत गुट बना हमला कर दिया। इसमें सुजीत कुमार, गुड्डू चौधरी, राहुल चौधरी, सूरज चौधरी के अलावा पथराव में कई महिलाएं भी जख्मी हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची करजा पुलिस ने स्थिति अनियंत्रित देख इसकी सूचना जिला को दी।
इसके बाद एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में देर रात पहुंची सरैया, कथैया, जैतपुर, पानापुर ओपी, तुर्की व कुढ़नी थाने की पुलिस पहुंची। इसके बाद उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया। बाद में एसडीपीओ के नेतृत्व में देर रात तक पुलिस गांव में फ्लैग मार्च की। इसके बाद बारात की गाड़ी गांव से निकली। दर्ज प्राथमिकी में सुजीत ने कहा है कि पूर्व में भी दूसरे पक्ष के लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस गांव में कैंप कर रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इनपुट : हिंदुस्तान