google.com, pub-3863356021465505, DIRECT, f08c47fec0942fa0>

मुजफ्फरपुर, जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार लगातार बढ़ रहा है. लॉकडाउन रिटर्न्स के पहले दिन भी जिले में 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. जिससे जिले का आंकड़ा बढ़कर 1071 हो गया. गुरुवार को मिले पॉजिटिव मे 8 डॉक्टर, मेडिकल स्टूडेंट के अलावा कुछ कंटेनमेंट जोन के लोग शामिल हैं. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में संदिग्धो के स्वैब को तीन विधि से जांच की जा रही है जिसमें पीसीआर से 31, रैपिड  एंटीजन से 8 और ट्रूनेट विधि से हुई जांच में 10 लोग संकर्मित मिले है. गुरुवार को जिले मे 2 और लोगो की जान संक्रमण की वजह से हो गयी, मुजफ्फरपुर मे कोरोना से मरने वालो की संख्या अब 8 हो गयी है. वही 7 लोग स्वस्थ भी हुए पिछले 24 घंटो मे जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर अब 596 हो गया. एक्टिव मामलो की संख्या अभी भी 467 है !

मुजफ्फरपुर जंक्शन पे 16 कोविद केयर कोच तैनात

जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुवार को देर रात जंक्शन पर 256- बेड का 16 कोविद केयर कोच तैनात कर दिया गया है. कोचो को फिलहाल प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ा किया गया है. 16 कोच मे 2 कोच एसी है. जिसमें डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ के रहने की सुविधा है. वहीं एक कोच में 16-16 बेड लगे हैं. बता दें कि रेल मंत्रालय ने राज्य सरकार के सहयोग से रेलवे कोचो को आइसोलेशन सेंटर के रूप मे शुरू किया है. जिसमें बिहार के पटना, सोनपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बरौनी, कटिहार,  मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, छपरा, जयनगर, सहरसा, सिवान एवं भागलपुर स्टेशन पे कोविद कोच तैनात करना है !

One thought on “लॉकडाउन रिटर्न्स के पहले दिन मुजफ्फरपुर मे मिले 49 नये पॉजिटिव”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *