मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना मरीजों की तादाद में तेजी से वृद्धि हो रही है इसी के तहत बुधवार को भी जिले में 44 नए केरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. जिससे जिले का आंकड़ा बढ़कर 568 हो गया. बुधवार को वैशाली सांसद वीणा देवी समेत एक साथ 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें 23 का सैंपल सदर अस्पताल व 19 का एसकेएमसीएच से भेजा गया था इनमें से कुछ डॉक्टर समेत दर्जन भर से अधिक टेक्नीशियन डाटा ऑपरेटर और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. इनमें से 358 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जिन्हें फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

बिहार में बुधवार को 749 नए मामले मिलने से सूबे में खलबली मची हुई है जिसको देखते हुए 6 जिले में फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. पटना और पूर्णिया में 10 से 16 जुलाई, नवादा और बक्सर में 10 से 12 जुलाई, भागलपुर में 9 से 16 जुलाई, वही किशनगंज में 9 जुलाई तक पाबंदी लगाई गई है. लॉक डाउन का यह फैसला इन जिलों के डीएम ने अपने अपने स्तर से लिया है. लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सामग्री में शामिल दूध, दवा, किराना, पशुचार के दुकान के साथ गाड़ी बनाने वाला गैराज खुला रहेगा. लेकिन सब्जी, फल, मछली, मीट की दुकान को खोलने और बंद करने का समय निर्धारित किया गया है. सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक की सब्जी फल मछली मीट की दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है. सभी धर्म स्थलों को तत्काल बंद ही रखा गया है, किसी भी तरह के समारोह से पहले नजदीकी थाने से अनुमति लेनी जरूरी होगी. आप सतर्क रहे बिना मास्क के घर से बाहर बिल्कुल ना निकले. केवल सोशल डिस्टेंसिंग से ही इस बीमारी पर विजय पाई पाई जा सकती हैं !

2 thoughts on “मुजफ्फरपुर मे फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 42 नये संकर्मित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *