मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ (CRPF) के मुजफ्फरपुर ग्रुप सेंटर में तैनात एक महिला डॉक्टर (Lady Doctor) ने मुजफ्फरपुर सेंटर में पदस्थापित एक बड़े पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वरीय अधिकारियों को दी गई लिखित शिकायत में महिला डॉक्टर ने मुजफ्फरपुर ग्रुप सेंटर के रेंज डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद पर लैंगिक दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. आरोप लगने के बाद सीआरपीएफ हेड क्वार्टर लेबल से आरोपी डीआईजी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है, इस दौरान आरोपी डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद को मुजफ्फरपुर ग्रुप सेंटर से हटाकर पटना कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.

सुरेंद्र प्रसाद के खिलाफ विभागीय स्तर पर जांच चल रही है जिसकी मॉनिटरिंग दिल्ली हेडक्वार्टर से हो रही है. इधर पीड़ित महिला डॉक्टर छुट्टी पर चली गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेंज डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद ने महिला डॉक्टर के मोबाइल पर बदतमीजी भरा कॉल किया. पीड़िता सीआरपीएफ के कंपोजिट अस्पताल में तैनात हैं. डीआइजी के कॉल पर जब महिला डॉक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपी डीआईजी रात को डॉक्टर के क्वार्टर में घुस गए. आरोप में कहा गया है कि उस वक्त सुरेंद्र प्रसाद नशे की हालत में थे.

बिहार में शराब बंदी के बीच शराब पीने का आरोप काफी गंभीर है. पीड़ित महिला डॉक्टर ने जैसे-तैसे हालात को मैनेज किया और इसकी शिकायत दिल्ली मुख्यालय और पटना में बिहार सेक्टर के आईजी से की. शिकायत के बाद जब दिल्ली हेडक्वार्टर ने मामले की तहकीकात शुरू की तो मुजफ्फरपुर ग्रुप सेंटर में हड़कंप मच गया, हालांकि झपहां स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात कोई भी पदाधिकारी प्रोटोकॉल का हवाला देकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

इधर दुर्व्यवहार से पीड़ित महिला डॉक्टर छुट्टी पर चली गई हैं. उनसे भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि वो मानसिक तनाव में हैं. मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में जबरदस्त कानाफूसी जारी है. अधिकांश कर्मी और पदाधिकारी दबी जुबान में आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Source : News18

2 thoughts on “आरोप : महिला डॉक्टर ने कॉल रिसीव नहीं किया तो शराब के नशे मे क्वार्टर मे घुस गए DIG”
  1. agen138 agen138 agen138 agen138 agen138 agen138 agen138
    It’s really a great and helpful piece of information. I am satisfied that you shared this useful info with us.
    Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *