मुजफ्फरपुर, बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी ही अचंभित कर देने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को जिले के अस्पताल में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया और सभी बच्चे स्वस्थ हैं. जन्म लेने वाले बच्चों में तीन पुत्रियां और दो पुत्र है.
बिहार के सीवान मे महिला ने दिए 5 बच्चों को जन्म, जिनमे तीन पुत्रियां और दो पुत्र है सभी स्वस्थ pic.twitter.com/EcY8KYsDt5
— Tirhut NOW (@TirhutNow) October 28, 2021
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के इसमाइल तकिया निवासी मो. झुना की पत्नी फुलजहां खातून डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल में आई थी. डॉक्टरों को जांच के दौरान पता चला कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे है. जिसके बाद डॉक्टरों ने बड़ी सावधानी पूर्वक सिजेरियन करने का निर्णय लिया. जो सफल साबित हुआ. बताया गया की पांचों बच्चे स्वस्थ है. फिलहाल उन सभी बच्चों को एसएनसीयू में रखा गया है.