बिहार में कोरोना का लगातार फूट रहा है बम. रोजाना मरीजों की तादाद में तेजी से वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे 901 नये पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुस्टि हुई. वही अपडेट मे बताया गया की पहले भी 841 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. ये 15 जुलाई या उससे पहले पॉजिटिव पाये गये हैं. दरअसल बिहार में आज कुल 1742 पॉजिटिव मरीज पाये गये. कल कुल मरीजों की तादाद 21 हजार 558 थी. इसमें 1742 और बढ़ गये और आज कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 23 हजार 330 मरीज हो गये. सरकार ने ये भी नहीं बताया कि पहले के जिन 841 मरीजों की जानकारी आज दी गयी है वे किस जिले के हैं. वे कब पॉजिटिव पाये गये. वे कौन से लोग हैं जिनके पॉजिटिव होने की जानकारी छिपायी गयी.

बिहार सरकार ने आज शाम 4 बजे तक का आंकडा जारी कर बताया कि कोरोना से बिहार में अब तक 173 लोगों की मौत हो गयी है. लेकिन कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के वेबसाइट पर अलग ही जानकारी दी जा रही है. केंद्र सरकार भी शाम चार बजे तक का आंकड़ा जारी कर बता रहा है कि कोरोना से बिहार में 197 लोगों की मौत हो गयी है. सवाल ये है कि कौन झूठ बोल रहा है. बिहार सरकार या केंद्र सरकार. कोरोना को लेकर बिहार सरकार जिस तरीके से आंकडो की बाजीगरी करती आ रही है उससे उस पर शक ज्यादा हो रहा है.

मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अपनी टीम बिहार भेज रही है।

559 thoughts on “बिहार में कोरोना का लगातार फूट रहा बम, रोकने मे राज्य सरकार नाकाम, आंकड़ों मे भी हो रही हेरा फेरी”
  1. можно купить диплом высшем образовании [url=https://1oriks-diplom199.ru/]можно купить диплом высшем образовании[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *