बिहार में कोरोना का बम लगातार फुट रहा है रोजाना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी अपडेट में बिहार में आज रिकॉर्ड तोड़ 1116 मरीज मिले हैं. जो कि 1 दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है. जिससे बिहार में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 17421 हो गया.
वही पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 9 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 134 हो गया है. सूबे मे पहली बार किसी डॉक्टर की मौत कोरोना से हुई है. गया जिले में पोस्टेड डॉक्टर अश्विनी कुमार की आज पटना एम्स मे मौत हो गयी.
राहत की बात ये है की पिछले 24 घंटे में राज्य में 411 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए है. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है. बिहार मे अब स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 12364 हो गया
Test your skills in the ultimate battle arena! Lucky Cola