मुजफ्फरपुर मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नये मरीजों की संख्या मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मुजफ्फरपुर मे आज भी कोरोना के 138 नये मामले सामने आये है. जिससे जिले मे कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 3345 हो गया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 80 फीसदी तक कोरोना के मामले अब कंटेनमेंट जोन से सामने आ रहे हैं, जबकि 20 फीसद मामले ही कंटेनमेंट जोन के बाहर से आ रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में बरती गई लापरवाही आज शहरवासियों और प्रशासन के लिए मुसीबत पैदा कर रही है।
वही अब तक 22 लोगो की जान कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. राहत वाली बात ये है पिछले 24 घंटे मे 138 लोग स्वस्थ भी हुए है. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2526 हो गयी. एक्टिव मामलो की संख्या अभी भी जिले मे 843 है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुए बैठक करते हुए निर्देश दिया कि मुजफ्फरपुर में जिस रफ्तार से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है इससे एक हजार सैंपल की जांच से निर्धारित समय 16 अगस्त तक सैंपल जांच पूरा करना मुश्किल है। ऐसे में अब हर दिन जिले में दो हजार कोरोना जांच करना होगा।
Epic battles, powerful rewards—play now and win big! Lucky Cola