मुजफ्फरपुर, आरडीएस कॉलेज एनएसएस इकाई ने मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन की भावना से ओत-प्रोत “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि “माटी ही हमारी संस्कृति, विरासत एवं परंपरा की पहचान है। यह कार्यक्रम मातृभूमि के प्रति गर्व, सैनिकों के बलिदान एवं शौर्य का प्रतीक है। इस अभियान का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करना है।

डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की माटी के कण-कण में संस्कृति और परंपराओं की झलक है। “मेरी माटी- मेरा देश” सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि खुद को देश के भविष्य से जोड़ने और देश को महान बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा बनने का एक माध्यम है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, नागरिक और युवा श्रेष्ठ भारत के निर्माण के विचार से भावनात्मक रूप से जुड़े।

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने कहा कि “मेरी माटी मेरा देश”अभियान भारत के संपूर्ण इतिहास, संस्कृति और वीरों के बलिदान को याद करने का समय है। एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने अमृत कलश में मधौल गांव से माटी एकत्र कर प्राचार्य को सौंपा। ग्रामीणों ने अपने-अपने घर से अमृत कलश में एक-एक मुट्ठी मिट्टी डालकर देश के शहीदों को याद किया। एनएसएस के छात्र-छात्राओं में रत्ना, श्रावणी, श्रेया, साक्षी, नेहा, अनमोल, कृष्णा, आलोक, आकाश, पुरुषोत्तम, राहुल और सुल्तान अली ने “अमृत कलश में एक मुट्ठी मिट्टी अभियान”को सफल बनाया

कार्यक्रम में डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ राजीव कुमार, डॉ सरोज पाठक, डॉ पयोली, डॉ ललित किशोर, डॉ नेयाज अहमद, डॉ प्रियंका दीक्षित, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ कृतिका वर्मा, डॉ आरती मित्रा, डॉ मीनू कुमारी, डॉ मंजरी वर्मा, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ मनीष कुमार शर्मा, डॉ ऋतुराज वर्मा, पंकज भूषण, अशोक, मनीष कुमार आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये।