मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज में कॉलेज की योग सोसायटी और प्रजापिता ब्रह्म कुमारी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने के लिए इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष दुनियाभर में यह दिवस मनाया जाता है.
उन्होंने कहा सिर्फ भारत में लगभग 26 करोड़ से अधिक लोग तंबाकू या फिर तंबाकू से बने उत्पादों को प्रयोग करते हैं. चिंता इस बात की है आने वाली पीढ़ी भी इस नशे की गिरफ्त में आती जा रही है. दुनिया में तंबाकू से होने वाले कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में तंबाकू निषेध दिवस के दिन वैश्विक स्तर पर इस नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति लोगों को आगाह करने की अहम जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्रों का आह्वान किया को तंबाकू प्रयोग के दुष्परिणामों को सभी तक पहुंचाए और समाज को तंबाकू मुक्त बनाने के बड़े मुहिम में अपना योगदान दे.
प्रो राय ने कहा की लंगट सिंह कॉलेज परिसर में तंबाकू के किसी भी उत्पाद का सेवन दंडनीय है और जुर्माना का प्रावधान है. सीड्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दीपक मिश्रा ने पीपीटी के माध्यम से तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तृत व्याख्यान दिया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो राजीव कुमार ने कहा हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, तंबाकू या स्मोकिंग का धुआं इंसान की जिस भी सेल के संपर्क में आता है, उसे नुकसान पहुंचाता है, जो आगे चलकर गंभीर बीमारियां पैदा कर सकता है.
कार्यक्रम में बीके संजय कुमार, बीके डॉ फणीश चंद्र, डॉ राजीव कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने सभी से किसी भी तंबाकू उत्पाद का सेवन नही करने तथा दूसरों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई. मौके पर डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ एसएन अब्बास, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ इम्तियाज, डॉ मयंक, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.
wow a nice post well done thanks for the information 🙂