मुजफ्फरपुर : जिले के सदर थाना इलाके में आईटीआई का ऑनलाइन एग्जाम कैंसिल होने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने मुजफ्फरपुर पटना मुख्य मार्ग रामदयालु स्थित सेंटर के बाहर ही सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम की सूचना मिलते हैं सदर थाना के पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे छात्रों को समझाने में गयी. नहीं मानने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.
छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसके बाद सड़क के आवागमन को सुचारू रूप से शुरू करवाया गया.छात्रों का आरोप है कि आईटीआई का ऑनलाइन एग्जाम आज सुबह 8:30 बजे से 10:45 बजे तक था. सभी छात्र सेंटर के भीतर जाकर बैठ गए. अचानक आधा घंटा बाद छात्रों को कहा गया कि एग्जाम कैंसिल हो गया है जिसके बाद छात्र उग्र हो गए और सड़क को जाम कर दिया.
वही मामले में मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि तकनीकी कारण से एग्जाम नही हुआ. जिसके बाद छात्र उग्र हो गए और सड़क जाम कर दिया. जिसमे कुछ असामाजिक तत्व घुस गए और हंगामा शुरू कर दिया गया. उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
Input : live cities