मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज को अपना पहला महिला छात्रावास मिल गया। राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को “डॉ मृदुला सिन्हा महिला छात्रावास” का उद्घाटन किया। मौके पर पूर्व विधान पार्षद प्रो नरेंद्र प्रसाद सिंह, विजय अग्रवाल, उदय शंकर सिंह, प्रो टीके डे, प्रो राजीव कुमार, प्रो पंकज कुमार, प्रो पुष्पा कुमारी, डॉ रितुराज कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ कुमार बलवंत, डॉ इम्तियाज, डॉ प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

यें होंगी सुविधाएं

डॉ मृदुला सिन्हा महिला छात्रावास मे 40 अत्याधुनिक कमरे बनाए गए है। साथ ही ग्रुप स्टडी एवं संगोष्ठी के लिए एक अत्याधुनिक सभागार भी है.  लिखित परीक्षा के माध्यम से हॉस्टल के लिए छात्राओं का चयन किया जाएगा. छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी एवम मार्गदर्शन की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही अतिरिक्त अकादमिक गतिविधियों के लिए भी छात्राओं को प्रेरित एवम प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाएगा. छात्राओं के लिए योग प्रशिक्षण और ध्यान के सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.

इससे पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रो सिंह ने महाविद्यालय परिसर में महात्मा गांधी, डॉ राजेंद्र प्रसाद और बाबू लंगट सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया. साथ ही पद्मश्री डॉ मृदुला सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण कर नारी सशक्तिकरण में उनके योगदान को याद किया.

इस छात्रावास के उद्घाटन से कॉलेज की छात्राओं को अपने छात्रावास की लगभग दस वर्षो की प्रतीक्षा समाप्त हो रही है

…… डॉ ओम प्रकाश राय ( प्राचार्य ) एल.एस. कॉलेज

इस छात्रावास के निर्माण से दूरदराज की छात्राओं को बहुत सहूलियत होगी, छात्राओं के लिए यह एक बड़ी सौगात है.

……. अखिलेश प्रसाद सिंह (राज्यसभा सांसद)

इस छात्रावास से छात्राओं को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही रचनात्मक माहौल मिलेगा जिससे उनको करियर लक्ष्य हासिल करने में बहुत मदद मिलेगी.

…….. प्रो अमिता शर्मा (सीसीडीसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *