मुजफ्फरपुर: JEE Main 2023 : मुजफ्फरपुर के मालीघाट के दो जुड़वा भाइयों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एक साथ सफलता पा ली है. दरअसल, मुंगेरीगंज मुहल्ला निवासी अपूर्व प्रियदर्शी और अर्नव प्रियदर्शी को 99.74 और 99.51 सर्वाधिक परसेंटाइल मिले हैं. अब एक ही घर से दो भाई इंजीनियर बनेंगे.
अर्नव ने 99.74 तो अपूर्व ने प्राप्त किए 99.51 परसेंटाइल
अर्नव और अपूर्व के पिता डॉ. अनिल कुमार सिन्हा प्रधानाध्यापक सह संकुल प्रभारी राजकीय मध्य विद्यालय ढोली में कार्यरत है. दोनों की मां जुगनू कुमार सिन्हा गृहणी हैं. दोनों बच्चों के जन्म में सिर्फ पांच मिनट का अंतर है. अगर उनके कद-काटी और चेहरे की बात करें तो वो भी एक जैसा ही है. परीक्षा में अर्नव को 99.74 तो अपूर्व को 99.51 परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं. डीएवी मालीघाट से दोनों की पढ़ाई कक्षा एक से 11 तक हुई. दसवीं में अर्नव स्कूल का टॉपर रहा है.
दोनों भाइयों कों दोस्तों और रिश्तेदारों से मिल रही बधाईयां
दोनों बच्चो के पिता ने बताया कि अर्नव और अपूर्व शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे थे. दोनों भाई का सपना साफ्टवेयर इंजीनियर बनना है. साथ ही कहा कि यह दोनों का पहला प्रयास है और इस प्रयास में दोनों ने बाजी मारी है. आइआइटी ( आईआईटी) में नामांकन लेकर अच्छा इंजीनियर बनेंगे. अर्नव को फिजिक्स में 100, मैथ में 99.69, केमिस्ट्री में 99.42 तथा अपूर्व में का मैथ में 99.56, केमिस्ट्री में 99.03, फिजिक्स में 98.71 परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं.
जिले में कई बच्चों ने मारी बाजी
बता दें कि जिले में JEE Main 2023 की परीक्षा में अर्नव और अपूर्व के अलावा कई बच्चों ने बाजी मारी है. जिले भर से जनवरी 24, 25, 29, 30, 31 और एक फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 25 सौ विद्यार्थी शामिल हुए थे. 25 सौ विद्यार्थियों में से करीब तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. इनके अलावा बता दें कि जिले के हर्ष प्रकाश ने जेईई मेन (JEE Main Result 2023) में 99.14 परसेंटाइल स्कोर किया है. अक्ष-आर्यण ने 98.28 परसेंटाइल और समर- प्रताप ने 97.52 परसेंटाइल स्कोर किया है. इसके अलावा रोहित कुमार को 89.84, मृत्युंजय मानस, आदित्य कुमार, आशीष रंजन, पल्लवी राज आदि ने बाजी मारी है.
Source : Zee news
https://youtu.be/3HaufGU_bc4