मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज सभागार में कॉलेज के इन्फोटेक क्लब द्वारा शनिवार को आईटीसी फेस्ट 2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय, बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी, तिरहुत कमिश्नर गोपाल मीणा, बीसीए विभागाध्यक्ष प्रो टीके डे तथा आईक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ.

अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की इस तरह के फेस्ट के आयोजन से छात्रों में टेक्नोलॉजी के प्रति रुझान बढ़ेगा तथा आईटी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरो के बारे में जानने का मौका मिलेगा. प्रो राय ने कहा आज टेक्नोलॉजी का हर किसी के जीवन में खास महत्व है क्योंकि यह न सिर्फ व्यक्ति के विकास में मदद करती है, बल्कि देश-दुनिया के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है. प्रो राय ने वीसीए के छात्रों द्वारा टेक क्लब के गठन के पहल को तारीफ करते हुए कहा की इससे छात्रों में नई तकनीकों को सीखने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा साथ ही टीम भावना का विकास होगा.

मुख्य अतिथि बिहार सरकार के आईटी मंत्री इजरायल मंसूरी ने कहा की बिहार की आईटी पॉलिसी शीघ्र ही लागू की जायेगी तथा प्रयास यह है सिर्फ राजधानी पटना में ही नहीं पूरे बिहार में आईटी हब बने. उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी छात्रों को विभाग के स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर में आईटी पार्क प्रस्तावित है तथा शीघ्र ही इसके लिए अनुमोदन मिल जाने की उम्मीद है. उन्होंने कॉलेज के सौंदर्यीकरण और शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय की तारीफ करते हुए कहा की इनके कार्यकाल में कॉलेज ने अपनी पुरानी गरिमा वापस पाने की दिशा में कई सकारात्मक पहल किए हैं.

कमिश्नर गोपाल मीणा ने कहा कि कंप्यूटर के क्षेत्र में बहुत अवसर है तथा आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य के युद्ध पारंपरिक युद्ध नहीं होंगे बल्कि साइबर हमको का उपयोग करके लड़ी जाएगी. प्राचार्य प्रो राय के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मीणा ने बीसीए के छात्रों को आईटी लॉ पढ़ाने पर सहमति दी. मीणा ने कहा कि उनके प्रयासों से आयुक्त कार्यालय पूर्णत पेपरलेस हो गया है तथा सभी कार्य कंप्यूटराइज्ड संपादित हो रहे है, जिससे लोगो को बहुत सहूलियत हो रही है.

बीसीए विभाग के समन्वयक प्रो टीके डे ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के ज्ञान को व्यापक बनाने और समाज से संबंधित वास्तविक जीवन की समस्याओं के लिए समाधान में कक्षा से परे सीखने की गुंजाइश होनी चाहिए और इन्फोटेक क्लब जैसे प्रयास इसमें मददगार सिद्ध होगा. प्रो राजीव कुमार ने इन्फोटेक क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इंडस्ट्री एक्सपर्ट के व्याख्यान से आईटी सेक्टर के करेंट ट्रेंड्स की जानकारी छात्रों को मिलेगी.

छात्रों को गुलरेज आलम, डॉ शमशीर अली, डॉ नवीन कुमार, प्रशांत कुमार, फैजान आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर डॉ राजीव कुमार,डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ प्रीति, डॉ नीरज कुमार, डॉ मयंक मौसम, इश्तिखार आलम, गोपाल पांडे, प्रिंस शाही, आर्यन राज, अभिषेक शुक्ला सहित इन्फोटेक क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे.